कर्मियों के साथ बैठक करते स्वच्छता पर्यवेक्षक
मैनाटांड़। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के सफल संचालन को लेकर ग्राम पंचायत राज इनरवा के मनरेगा भवन नगरदेही में शुक्रवार को स्वच्छता पर्यवेक्षक सुनील कुमार गिरी की अध्यक्षता में सभी स्वच्छता कर्मियों की बैठक की गई। स्वच्छता पर्यवेक्षक ने बताया कि अब पंचायत के प्रत्येक वार्ड में साफ सफाई अभियान, नाली सफाई अभियान किया जाएगा। वही घर घर से कचरे का उठाव भी जारी रहेगा। साथ ही प्रत्येक घर, दुकान एवं संस्थानों से सेवा शुल्क की राशि का संग्रहण किया जाएगा। स्वच्छता पर्यवेक्षक ने बताया कि फरवरी माह में 30 हजार रुपया सेवा शुल्क संग्रहण करने का लक्ष्य रखा गया है। जिसको लेकर सभी स्वच्छता कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। स्वच्छता पर्यवेक्षक ने बताया कि स्वच्छता को लेकर सशस्त्र सीमा बल, स्कूली बच्चों एवं जीविका के दीदियों से सहयोग लिया जाएगा। वही सड़कों के किनारे लगे कचरे को भी हटाने का कार्य बहुत जल्द शुरू कर दिया जाएगा। जिससे पंचायत को स्वच्छ एवं सुंदर गांव बनाया जा सके। स्वच्छता पर्यवेक्षक ने बताया कि 15 अगस्त तक पंचायत को ओडीएफ प्लस घोषित कराने की पूरी कोशिश की जाएगी। वही स्वच्छता पर्यवेक्षक ने जनप्रतिनिधियों, युवाओं, ग्रामीणों से सहयोग करने की अपील की है। मौके पर सभी स्वच्छता कर्मी उपस्थित रहे।