मैनाटांड। पुरुषोत्तमपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में महिला के घर में घुसकर जबरदस्ती करने एवं विरोध करने पर महिला का अश्लील फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल करने का मामला सामने आया है। हालांकि मामले में पीड़िता की शिकायत पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस वायरल फोटो की जांच कर रही है। पीड़िता का आरोप है कि वह घर में अकेली थी। इसी दौरान आरोपित राजू श्रीवास्तव घर में घुसा और पीड़िता के मोबाइल से उसका नंबर ले लिया और बार-बार फोन करने लगा। हालांकि पीड़िता और उसके पति ने आरोपित को फोन करने से मना किया। लेकिन वह नहीं माना। वहीं थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।