मैनाटांड। मैनाटाड़ को अब आदर्श थाना भवन उपलब्ध होगा। साथ ही आउट हाउस भी बनेगा। जहां पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों को सुविधा मिलेगी। जिससे बेहतर पुलिसिंग होगी। शुक्रवार को विधिवत पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा ने नारियल फोड़कर और पूजा कर नये थाना भवन का शिलान्यास किया। मौके पर एसपी श्री वर्मा ने बताया कि मैनाटाड़ को अभी तक आधुनिक तरीके का थाना भवन नहीं मिला था। अब आदर्श थाना भवन सह आउटहाउस निर्माण होने से रखरखाव और अन्य कार्यों में सहूलियत होगी। पुलिस कर्मियों को सुविधा मिलेगी तो बेहतर पुलिसिंग भी होगा। एसपी ने संवेदक और मौजूद बिहार पुलिस भवन के अधिकारियों को प्राकल्लन के अनुसार थाना भवन का ससमय निर्माण पूरा करने का निर्देश दिया। वही सहायक कनीय अभियंता शैलेन्द्र कुमार रंजन ने बताया कि साढ़े पांच करोड़ की लागत से भवन का निर्माण किया जाएगा।