मैनाटांड। मैनाटांड पुलिस ने तस्करी की नीयत से ले जा रहे आधा दर्जन मवेशियों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया गया है। मैनाटांड़ थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा ने बताया कि गुरुवार की देर रात थाना क्षेत्र के संतपुर पिपरा गांव के पास पुलिस पदाधिकारी और सशस्त्र बल गश्त कर रहे थे। तभी मवेशियों को संदिग्ध व्यक्ति ले जा रहे थे। पुलिस पदाधिकारी को देखते ही तस्कर भागने लगे। जवानों ने उनका पीछा किया, लेकिन वे भागने में सफल रहे। इस कार्रवाई के दौरान आधा दर्जन मवेशियों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराकर थाना लाया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में केस दर्ज कर जब्त मवेशियों को नजदीक के पशु फाटक को दिया गया है। वही मामले को लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।