मैनाटांड। थाना क्षेत्र के एक गांव के सरेह में घास काटने गई एक महिला के साथ दुष्कर्म के प्रयास व मारपीट करने के मामले में न्यायालय के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा ने बताया कि पीड़ित महिला के आवेदन पर तौकीर राय, ललन राय, शेख छोटन, शेख इश्तेयाक शेख अब्बास, शेख इमाम सहित बारह लोगों के विरुद्ध दुष्कर्म के प्रयास, मारपीट के सुसंगत धाराओं म केस दर्ज किया गया है।