मैनाटांड। प्रखंड क्षेत्र का है मामला करीब तीन वर्ष के संघर्ष के बाद शादी का झांसा देकर युवती को भगा ले जाने और गर्भवती होने के बाद प्रताड़ित कर छोड़ देने के एक मामले के आरोपित को पुलिस ने बीती रात गिरफ्तार कर लिया। आरोपित पुरैनिया गांव निवासी परवेज आलम को पूछताछ के बाद सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मैनाटांड थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा ने बताया कि 22 फरवरी 2020 को पीड़िता ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आरोप लगाया कि आरोपित परवेज आलम उसका पति है । दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहा है। वह एक बच्चे की मां हो गई है। उसने मारपीट कर घर से निकाल दिया है, हालांकि पीड़िता ने आरोपित से शादी करने के कोई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किए, जबकि आरोपित स्वजन का कहना था कि पीड़िता उसे फंसा रही है। उसकी शादी नहीं हुई है। पुलिस ने मामले की गहराई से जांच की। पीड़िता के बच्चे की डीएनए कराई गई। डीएनए रिपोर्ट मिलने के बाद वरीय अधिकारियों के आदेश पर मामले में दुष्कर्म की धारा जोड़ने के बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिसिया पूछताछ में आरोपित ने स्वीकार भी किया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि आरोपित उसे शादी का झांसा देकर दिल्ली ले गया। दिल्ली समेत कई शहरों में दो वर्ष तक रखा।