बैंक से पैसा निकाल कर जा रही महिला से उच्चको ने रुपया छीन कर हुए फरार

मैनाटांड। प्रखंड मुख्यालय स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से पैसा की निकासी कर घर जा रही महिला से उच्चको ने स्थानीय बाजार में 42 हजार रुपये छीन कर फरार हो गए। पूर्वी पकुहवां गांव निवासी सतेली साह की पत्नी कलावती देवी अपने खाते से 42 हजार रुपये की निकासी की थी। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पीड़िता ने बताया कि मैनाटांड़ बाजार में दो युवक मिले और पूछा कि आप कहां जाइएगा। उन्होंने जवाब दिया कि मैं पूर्वी पकुहवां जाएंगी। उसी दौरान महिला के दोनों तरफ जा रहे दो उचक्के में से एक ने पालीथिन में रखा पैसा महिला के हाथ से छीन लिया तथा भागने लगा। महिला ने चिल्लाते पीछा की। उसको पीछे आता देख उच्चकों ने एक पालीथिन फेंक दिया। महिला को लगा कि मेरा पैसा फेंक दिया। जब महिला ने प्लास्टिक को खोल कर देखना शुरू किया तो कागज था। तब तक दोनों फरार हो गए थे। मैनाटांड थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा ने बताया कि मामले में सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *