मैनाटांड। इनरवा एसएसबी और कृषि विभाग की संयुक्त कार्रवाई में तस्करी की नियत से ले जा रहे खाद की बोरियों के साथ तस्कर को पकड़ा गया है। वह छह बोरी यूरिया बाइक पर लेकर नेपाल जा रहा था । इनरवा एसएसबी कैंप में तैनात असिस्टेंट कमांडेंट गुलाब चौधरी ने बताया कि सीमा पर पिलर संख्या 419 के पास जवान तैनात थे। तभी बाइक से खाद की बोरियों को नेपाल लेकर तस्कर जा रहा था। पकड़ा गया तस्कर इनरवा थाना क्षेत्र के खमिया गांव निवासी हरलाल गढ़ी का पुत्र लालबाबू गढ़ी है। जिसे अग्रतेर कार्रवाई के लिए इनरवा पुलिस को सौंप दिया गया है।