मैनाटांड़। स्थानीय पुलिस ने सुखलही गांव के पास से करताहा नदी में शुक्रवार को अवैध रूप से बालू लाद रहे ट्रैक्टर ट्राली को जब्त किया है। पुलिस को देखकर धंधेबाज व चालक फरार हो गया। मैनाटांड थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा ने बताया कि इस संबंध में खनन विभाग को अभियोजन पत्र भेज दिया गया है। खनन विभाग के प्रतिवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। धंधेबाजों एवं चालक की पहचान कराई जा रही है।