पंचायतों में होगा उपयोगिता शुल्क का संग्रहण

मैनाटांड़। प्रखंड क्षेत्र के 5 पंचायतों इनरवा, भंगहा, मैनाटांड़, टोला चपरिया एवं बस्ठा पंचायतो में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज टू के अंतर्गत घर घर से कचरा उठाव किया जा रहा है। जिसको लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार ने पत्र जारी कर इन पांचों पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव एवं स्वच्छता पर्यवेक्षक को निर्देश दिया है कि घर-घर एवं बाजार, हाट दुकान, व्यवसायिक प्रतिष्ठान इत्यादि से उपयोगिता शुल्क जमा करें तथा प्रतिमाह मासिक प्रगति प्रतिवेदन प्रखंड कार्यालय को जमा करें। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने अपने पत्रांक 57 दिनांक 13 जनवरी 2023 पत्र जारी कर मुखिया, पंचायत सचिव एवं स्वच्छता पर्यवेक्षक को निर्देश दिया है।

जिसमें घर घर से उपयोगिता शुल्क के रूप में 30 रुपया से लेकर 60 रुपया एवं प्रत्येक बाजार हाट दुकान एवं अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से प्रतिमाह उपयोगिता शुल्क 60 रुपया से लेकर 200 रु तक लेना है। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया की उपयोगिता शुल्क को लेकर उप विकास आयुक्त बेतिया एवं संबंधित विभाग को भी पत्र भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *