पटना। जनवरी माह में 4 दिन बैंक बंद रहेंगे। अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ ने 30 और 31 जनवरी को हड़ताल का आह्वान किया है। इसके पहले 28 को चौथे शनिवार और 29 को रविवारीय अवकाश है। इसलिए चार दिनों तक लगातार बैंक बंद रहेंगे। ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के संयुक्त सचिव डीएन त्रिवेदी ने बताया कि मांगों में पांच दिवसीय बैंकिंग, पेंशन अपडेशन, एनपीएस के बदले पुरानी पेंशन, वेतन पुनरीक्षण आदि शामिल हैं।