मैनाटांड। प्रखंड क्षेत्र के मानपुर पुलिस ने कांड संख्या 124/22 के महिला उत्पीड़न के मामले में आरोपी प्रधानाध्यापक को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। थानाध्यक्ष सज्जाद गद्दी ने बताया कि प्रधानाध्यापक छोटेलाल यादव को जेल भेजा गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि दूसरी पत्नी मीरा देवी ने शिकायत दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया है कि मेरे पति छोटेलाल यादव राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय सहनौला मे प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत है। मेरे पति की पहली पत्नी के मर जाने के बाद हमसे दूसरी शादी हुई थी। दूसरी पत्नी मीरा देवी ने आरोप लगाते हुए ये भी बताया है कि मेरे रहने के बावजूद भी मेरे पति तीसरी शादी रचा ली है और हमेशा मेरे साथ मारपीट करते रहते है। थानाध्यक्ष ने बताया कि एफआईआर दर्ज होने के बाद से पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी की तलाश में जूटी थी। जिसे आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।