मैनाटांड़। मानपुर पुलिस ने अलग-अलग जगहों से कुल पांच लीटर शराब के साथ दो धंधेबाजों को धर दबोचा। थानाध्यक्ष सज्जाद गद्दी ने बताया कि पडरीया से 2 लीटर शराब के साथ प्रकाश उरांव एंव 3 लीटर शराब के साथ रंजीत उरांव को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब पीने व बेचने वालों पर पुलिस की पैनी निगाहें बनी हुई है ऐसे लोग किसी भी सूरत में बक्शे नहीं जाएंगे। मानपुर पुलिस की इस कार्रवाई से थाना क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।