शाखा प्रबंधक चंदन कुमार उपाध्याय
मैनाटांड। जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी बेतिया द्वारा उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक मैनाटांड़ के एक दर्जन कर्जदारों के खिलाफ वारंट जारी की गई है। इसकी जानकारी देते हुए शाखा प्रबंधक चंदन कुमार उपाध्याय ने बताया कि बसंतपुर के धर्मेंद्र कुमार मिश्रा,झझरी के रैसूल आजम बहुआरवा के शेख कमरुल होदा, गदियानी भंगहा के नसरुद्दीन मियां ओसीयर मियां,धोबीनी के अनिल कुमार कुशवाहा, कोटवा के मजीद मियां, पुरैनिया के मोहम्मद लुकमान, बसंतपुर के अखिलेश यादव संतपुर परसौनी के गगन यादव जनक यादव जयप्रकाश यादव के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट निर्गत किया गया है।