मैनाटांड़। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैनाटांड़ में आज गुरुवार के दिन साप्ताहिक समीक्षा बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता बेतिया से आए सीडीओ ने की। बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य प्रबंधक अशोक कुमार पांडे एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे। सप्ताहिक बैठक में एएनएम, आशा कार्यकर्ता एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को इस कड़ाके की ठंड में मरीजों को कैसे बचाएं तथा मरीजों के लिए कौन-कौन सी सुविधा किया जा सकता है पर विशेष रूप से चर्चा की गई। वही 7 दिनों तक स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में क्या कार्य किए गए हैं उसकी भी समीक्षा की गई। जिनके कार्यों में कमी पाई गई उनको जल्द से जल्द सुधार करने का निर्देश भी दिया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी विजय कुमार चौधरी ने बताया कि इस कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर में खासकर बुजुर्गों और बच्चों की देखभाल की काफी आवश्यकता है। वहीं स्वास्थ्य प्रबंधक अशोक कुमार पांडे ने बताया कि मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसको लेकर स्वास्थ्य केंद्र में सभी तैयारियों पर विशेष नजर रखी जा रही है। सप्ताहिक बैठक में दवा, साफ सफाई एवं स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा किए गए कार्यों के विषय में विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया।