बेतिया। पश्चिमी चम्पारण के शिकारपुर थाने की पुलिस ने एक बालू लदे ट्रैक्टर टेलर को जब्त किया है। हालांकि चालक मौके से फरार हो गया है। थानाध्यक्ष रामाश्रय यादव ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नगर में भ्रमण के दौरान पुलिस की गश्ती गाड़ी में एक बालू लदे ट्रैक्टर टेलर ने ठोकर मार दिया। ठोकर लगने के बाद पुलिस ने जैसे ही ट्रैक्टर टेलर को रोकने का प्रयास किया तो ट्रैक्टर चालक कूद कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर टेलर को थाना लाया। थानाध्यक्ष ने बताया कि बालू लदे ट्रैक्टर टेलर पर कोई नंबर प्लेट नहीं है। ट्रैक्टर टेलर किसका है, इसका पता लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर टेलर को जब्त कर खनन विभाग को इसकी सूचना दे दी गई है।