मैनाटांड। इनरवा थाना क्षेत्र के पिराड़ी गांव मे दो वर्ष पूर्व दुल्हन बनाकर लाई गई एक महिला की हत्या कर साक्ष्य छिपाने के लिए शव को जला देने का मामला प्रकाश में आया है। घटना बुधवार की है। घटना की सूचना मिलते ही इनरवा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन तब तक शव को जला दिया गया था। पुलिस ने इसकी सूचना मृतका के स्वजन को दी। थानाध्यक्ष प्रकाश कुमार ने बताया कि स्वजन की ओर से आवेदन मिलते ही जांच कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जाएगी। बेतिया के बानुछापर में रहने वाले लड़की के पिता कर्पूरी महतो ने बताया कि उसने अपनी बेटी सोनी कुमारी का विवाह दो वर्ष पूर्व पीरारी निवासी नीतेश महतो के साथ किया था। कुछ दिन तक ससुराल में सब ठीक चल रहा था। उसने बताया कि उसके बाद पति नितेश महतो, उसके माता, छोटे भाई व बहन आदि दहेज में मोटरसाइकिल के लिए पचास हजार रुपये लाने की मांग को लेकर सोनी कुमारी के साथ मारपीट कर यातनाएं देने लगे ।