मवेशियों के पास किए गए अलाव से लगी आग लाखों की क्षति

मैनाटांड। प्रखंड क्षेत्र के इनारवा पंचायत के वार्ड नंबर 5 में तीन फुसनुमा घर जलकर राख हो गया। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था। बताया जाता हैं कि रामावती देवी (पुत्र संतोष साह) के फुसनुमा घर मे मवेशियों के पास अलाव जलाया गया था जिसकी चिंगारी से घर में आग लग गई। आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक आग की लपटों ने दो और घरों को अपनी चपेट में ले लिया। बताया जाता है कि रामावती देवी के 3 मवेशी एवं दो बकरी तथा घर में रखें सामान जलकर बुरी तरह से नष्ट हो गया है। वही पड़ोस नथुनी साह एवं लाल मुनी देवी के घर में भी लगी आग से घर में रखें सभी सामान जलकर नष्ट हो गए हैं। बताया जाता है कि इन तीनों घरों में लगी आग से लाखों की क्षति हुई है। वार्ड सदस्य काशीम मियां ने अंचल प्रशासन एवं स्थानीय थाना प्रशासन से सहयोग एवं मुआवजे की मांग की है। वही गृहस्वामियों का रो रो कर बुरा हाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *