पटना। सरकार से अनुमति नहीं मिलने के कारण त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव टल गया है। इसके पीछे कारण यह है कि पंचायती राज विभाग की ओर से अधिसूचना जारी करने का पत्र राज्य निर्वाचन आयोग को नहीं मिला है। आयोग ने सरकार को पत्र लिखकर चार जनवरी को 2682 सीटों पर पंचायत उपचुनाव कराने के लिए अधिसूचना जारी करने की अनुमति मांगी थी, लेकिन मंजूरी नहीं मिली। ऐसे में आयोग को त्रिस्तरीय पंयायतों में उपचुनाव टालना पड़ा है। बता दें कि राज्य निर्वाचन आयोग ने नवंबर में पंचायती राज विभाग को पत्र लिखकर उपचुनाव कराने के लिए अधिसूचना जारी करने की अनुशंसा कर दी थी। इसी आधार पर आयोग ने तमाम तैयारियां पूरी कर ली थीं, लेकिन अब मंजूरी नहीं मिलने के कारण मार्च से पहले चुनाव की संभावना नहीं दिख रही है। इसके पीछे कई कारण बताए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि पहले आयोग ने नामांकन की तिथि 11 से 18 जनवरी तक तय किया था। पहली फरवरी को आयोग ने मतदान कराने का कार्यक्रम तय किया था। मतों की गिनती तीन फरवरी को होनी थी। अब माना जा रहा है कि आयोग दिसंबर, 2022 तक रिक्त पदों के ब्यौरा को जोड़कर एक साथ उपचुनाव संपन्न कराएगा। वर्तमान में जिला परिषद सदस्य के चार, पंचायत समिति सदस्य के 26, ग्राम पंचायत मुखिया के 29, ग्राम कचहरी सरपंच के 35, ग्राम पंचायत सदस्य के 266 और ग्राम कचहरी पंच के 2322 यानी कुल 2682 पद रिक्त हैं। अब अयोग ने जून से दिसंबर, 2022 तक के बीच रिक्त हुए पदों का ब्यौरा भी जिलों से मांग लिया है।
Metformin and lifestyle modification in polycysticovary syndrome systematic review and meta- analysis cronadyn vs priligy
Watch at 1- 800- 222- 1222 where buy generic cytotec without a prescription Kitamura, Y, Ascher, SM, Cooper, C, et al
how to buy cheap cytotec without dr prescription The exam room was pleasantly absent of any honks, bleats or other cacophonous farm animal vocalizations