मैनाटांड़। प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड समन्वयक के द्वारा स्वच्छता पर्यवेक्षकों के साथ बैठक किया गया। बैठक में इनरवा, भंगहा, टोला चपरिया, मैनाटांड़ एवं बास्ठा पंचायत के स्वच्छता पर्यवेक्षक उपस्थित रहे। बैठक में प्रगति प्रतिवेदन स्वच्छता पर्यवेक्षको के द्वारा जमा किया गया। वही प्रखंड समन्वयक ने कचरा उठाव, सोकपिट, चेम्बर, सेवाशुल्क, रात्रि चौपाल, जागरूकता अभियान इत्यादि के विषय मे विस्तृत चर्चा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिया। वहीं स्वच्छता पर्यवेक्षकों ने भी पंचायत की समस्याओं से प्रखंड समन्वयक को अवगत कराया तथा उसे हल कराने में सहयोग करने की मांग की। मौके पर कंप्यूटर ऑपरेटर संजीव कुमार, इनारवा पंचायत के स्वच्छता पर्यवेक्षक सुनील कुमार गिरी, भंगहा पंचायत के स्वच्छता पर्यवेक्षक ज्ञान प्रकाश सिंह, मैनाटांड़ के पर्यवेक्षक पवन कुमार, बास्ठा के पर्यवेक्षक केशव प्रजापति एवं टोला चपरिया के पर्यवेक्षक संगीता देवी मौके पर उपस्थित रहे।