पत्रकार अमित गिरि की रिपोर्ट
मैनाटांड। रामपुर पंचायत के उच्च विद्यालय के प्रांगण में फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन रामपुर के मुखिया मुन्ना दुवरिया ने फीता काटकर की। इस दौरान मुखिया मुन्ना दुअरीया ने खिलाड़ियों का हौसला बुलंद करते हुए कहा कि खेल जीवन का सबसे महत्वपूर्ण अंग है। जिससे शरीर का सर्वांगीण विकास होता है। खेल के बिना जीवन अधूरा है। मुखिया ने बताया कि उद्घाटन में बनकटवा और पकडी टोला के टीम के बीच खेला गया। मुखिया ने बताया कि अगामी 20 जनवरी को सेमीफाइनल एवं 22 जनवरी को फाइनल मैच खेला जाएग। मौके पर मुखिया मुन्ना दुअरिया,पंचायत समिति सदस्य वीरेंद्र थापा,सामाजिक कार्यकर्ता अरुण विक्रम शाह, सुरेंद्र दुअरिया आदि खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
priligy review loxitane ciprofloxacino comercial ecuador People like Kanye are fans of music, people like Pharrell are fans of all types of music
Your doctor may also prescribe a potassium supplement while you take Furosemide Claris tablets cytotec price in south africa THSC Conjugated Estrogens Tablet Uses, Side Effects, and More