मैनाटांड़। इनरवा ग्राम पंचायत में पंचायत समिति के उपचुनाव को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है। चौपालों पर बैठकर लोग चुनाव को लेकर चर्चा करने लगे हैं। ग्राम पंचायत चुनाव लड़ने के इच्छुक लोग अपने-अपने पक्ष में माहौल बनाने में जुटे हैं। इसके लिए वह मतदाताओं के बीच जा रहे हैं। कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर में भी चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है। पंचायत समिति के सदस्य वोटरों को लुभाने के लिए तरह-तरह के वादे कर रहे हैं। पूरे प्रखंड क्षेत्र में इनरवा पंचायत के पंचायत समिति के उपचुनाव को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं। सभी की निगाहें इनरवा पंचायत के पंचायत समिति चुनाव पर लगा हुआ है। लोग भी अपने अपने प्रत्याशी के लिए वोट मांग रहे हैं। अब देखना यह है कि जनता किसको जीत की सेहरा पहनती है।