मैनाटांड़। जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर को देखते हुए मैनाटांड़ प्रखंड क्षेत्र के इनरवा पंचायत के मुखिया रामदेव भगत ने अपने निजी कोष से इनारवा बाजार में अलाव की व्यवस्था कराई हैं। मुखिया रामदेव भगत ने कहा कि अगर हम सभी लोग थोड़ा आगे बढ़कर समाज की सेवा करे तो गरीब तबके के लोगों को इस शीतलहर और कड़ाके की ठंड में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी। राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं सामाजिक न्याय के अनुमंडलीय अध्यक्ष सुमित कुमार ने बताया कि मुखिया जी के द्वारा यह बहुत ही अच्छी पहल किया गया है। आग की व्यवस्था होने से गरीब तबके के लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। मौके पर लालबाबू साह, लड्डू साह, महेश कुमार, रितेश कुमार, मुकेश चौरसिया, इदरीश मियां एवं कई लोग उपस्थित थे।