पत्रकार अमित गिरि की रिपोर्ट
मैनाटांड। कडााके की ठंढ को देखते हुए इनरवा के सामाजिक कार्यकर्ता मनोज गिरी ने इनरवा बाजार, पंजाब नेशनल बैंक,बस स्टैंड थाना चौक आदि भिन्न-भिन्न्न जगहों पर अलाव जलाकर लोगो को राहत दी। इधर सामाजिक कार्यकर्ता मनोज गिरि ने अलााव जलाकर पब्लिक को ठंंड से बचने की अपील की । एक सप्ताह सेे अधिक ठंड पड़ रही है।लोग घरों में दुबके हुए है।यदि कोई जरूरी काम है तभी लोग घर से बाहर निकल रहे है।लेकिन अभी तक अंचल प्रशासन के तरफ से कही अलाव की व्यवस्था नही की गई। अमीरों के पास तो साधन है लेकिन गरीब ठंड से ठिठुर रहा है।क्योंकि ठंढ से बचने के लिए उसके पास समुचित साधन या व्यवस्था नही है। 1 सप्ताह से अधिक दिन हो गए पर बिल्कुल धूप दिखाई नही दिया।पूरा दिन कोल्ड डे जैसा रहा।कई लोगो ने प्रशासन से प्रखंड के चौक चौराहे पर अलाव जलाने की मांग की है जिससे राहगीरों व गरीबों को राहत मिल सके।