कचरा उठाव को लेकर घर घर पर लगेगा सेवा शुल्क

मैनाटांड़। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज टू के अंतर्गत ग्राम पंचायत राज इनरवा के मनरेगा भवन नगरदेही में मुखिया सह अध्यक्ष रामदेव भगत की अध्यक्षता में पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई। बैठक में घर घर से सेवा शुल्क लेने एवं समुदाय स्तर पर डस्टबिन लगाने, सोकपिट एवं चेम्बर का निर्माण शीघ्र करने एवं पंचायतों में पूर्व से एकत्रित कचरे को हटाने को लेकर बैठक की गई। जिसमें सभी वार्ड सदस्यों ने सहमति देते हुए इसे शीघ्र से शीघ्र कराने का प्रस्ताव रखा जिसकी मंजूरी ग्राम पंचायत के कोर कमेटी के द्वारा दी गई। पंचायत कोर कमिटी के अध्यक्ष सह मुखिया रामदेव भगत ने बताया कि जिला से प्राप्त निर्देश के आलोक में बाजारों के दुकानों एवं सरकारी भवनों से सेवा शुल्क स्वच्छता पर्यवेक्षक के द्वारा वसूल किया जाएगा। वही घर घर से सेवा शुल्क स्वच्छता कर्मियों के द्वारा वसूल किया जाएगा जिसकी देखरेख स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं वार्ड क्रियावयन समिति के द्वारा किया जाएगा। मुखिया जी के द्वारा यह भी बताया गया कि पैसा कि जो भी वसूली होगी उसे स्वच्छता पर्यवेक्षक के द्वारा रजिस्टर में अंकित किया जाएगा एवं ऐप्स पर भी अपलोड किया जाएगा तथा उसे पंचायत सचिव के माध्यम से एसएलडब्ल्यूएम के खाते में जमा करा दी जाएगी। मौके पर पंचायत सचिव गोपेश कुमार, उप मुखिया आनंद मिश्र, स्वच्छता पर्यवेक्षक सुनील कुमार गिरी, वार्ड सदस्य अशरफ अली, कासिम मियां, मुनेश्वर चौरसिया, ओम प्रकाश शर्मा, रईस अहमद, सुकुल शाह, अजय कुमार, मुन्ना राम, आशिक मियां, जफरुल मियां इत्यादि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *