चौतरवा (प० चम्पारण )
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पूरे क्षेत्र में सोमवार को हर्षोल्लास के माहौल में मनाया गया। मुख्य आकर्षण का केंद्र श्री खाकी बाबा आश्रम परिसर लगुनाहा में स्थित श्रीकृष्ण मंदिर रहा।जहाँ परंपरागत मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया।मंदिर के संरक्षक सुनील कुमार ने बताया कि लगभग 72 वर्ष से उक्त मंदिर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाता आ रहा है। दो साल पूर्व तक यह उत्सव 9 दिनों तक चलता रहा। परंतु उसके बाद कोरोना संक्रमण काल के कारण मेला व कंस बद्ध उत्सव को रोक दिया गया। पिछले साल से मात्र श्रीकृष्ण जन्मोत्सव ही मनाया जाता है। उक्त मंदिर में क्षेत्र के दर्जनों गांव के लोग आकर भगवान श्रीकृष्ण की बाल्याकाल से कृष्ण बद्ध तक कि प्रस्तुत झांकी का दर्शन करते हैं। मध्य रात्रि में धूमधाम से भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया। वही जय कन्हैया लाल की जयघोष से पूरा वातावरण गूंज उठा।