31 अगस्त को कोविड-19 वैक्सीनेशन हेतु मेगा कैम्प का होगा आयोजन

बेतिया (प० चम्पारण )

★ ससमय सभी 353 सेशन साइट पर प्रारम्भ कराये टीकाकरण कार्य : जिलाधिकारी

सेम डे लाभार्थियों का कोविन पोर्टल पर अपडेशन कार्य सम्पन्न कराने का निर्देश

बेतिया जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने कहा कि जिले के ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोविड-19 टीका के फर्स्ट एवं जिन्होंने फर्स्ट डोज ले लिया है एवं समय हो चुका है, उन्हें सेकेन्ड डोज से लाभान्वित करने के 31 अगस्त को आयोजित मेगा कैम्प को सफलतापूर्वक संपन्न कराया जाना है। इसे अति महत्वपूर्ण कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही, शिथिलता और कोताही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी, कड़ी कार्रवाई निश्चित है। जिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में टीकाकरण हेतु आयोजित मेगा कैम्प के सफल संचालन हेतु की जा रही तैयारियों की समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निदेशित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पूर्व निर्धारित समय के अनुसार जिले के सभी 353 टीकाकरण केंद्रों पर टीका लगाने का कार्य प्रारंभ हो जाना चाहिए। इस हेतु सभी मेडिकल टीम हर हाल में ससमय संबंधित सेशन साइट पर पहुंचे जाने चाहिए। साथ ही इसी दिन संध्या 6.00 बजे तक सभी लाभार्थियों का कविन पोर्टल पर अपडेशन कार्य भी हर हाल में कराना सुनिश्चित किया जाय। सिविल सर्जन को स्वयं टीकाकरण कार्यों का लगातार अनुश्रवण करने तथा प्रत्येक दो घंटे पर प्रगति प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निदेश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया है। साथ ही सभी अनुमंडल पदाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत टीकाकरण कार्य का लगातार समीक्षा एवं अनुश्रवण करने को कहा गया है। समीक्षा के दौरान सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि जिला कमांड एन्ड कंट्रोल रूम के माध्यम से सेकेंड डोज के लाभार्थियों को नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जाकर अवश्य टीका लेने को कहा जा रहा है। मेगा कैम्प के सफल संचालन के लिए सभी तरह की तैयारियां कर ली गयी है। वैक्सीन, सिरिंज, मेडिकल स्टॉफ आदि की समुचित व्यवस्था की गई है। जिले में ससमय टीकाकरण कार्य प्रारंभ कराने के लिए सभी एमओआईसी को निदेशित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि लाभार्थियों की सहूलियत के मद्देनजर जिले में कुल 353 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। बगहा-01 प्रखंड अंतर्गत 18 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। इसी तरह बगहा-02 में 21, बैरिया में 11, बेतिया में 30, भितहा में 08, चनपटिया में 47, गौनाहा में 20, लौरिया में 20, मधुबनी में 10, मैनाटॉड में 26, मझौलिया में 16, नरकटियागंज में 28, नौतन में 14, पिपरासी में 05, रामनगर में 25, सिकटा में 16, ठकराहा में 12 एवं योगापट्टी प्रखंड अंतर्गत 26 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि आईएमए (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन) की जिला इकाई, पश्चिम चम्पराण के साथ भी बैठक की गई है। आईएमए के अध्यक्ष, डॉ0 किरण शंकर झा सहित सभी सदस्यों द्वारा कोविड-19 टीकाकरण हेतु मेगा कैम्प की सफलता हेतु हर संभव मदद की बात कही गयी है। इस अवसर पर सिविल सर्जन, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग के सभी डीपीएम एवं अधिकारी उपास्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *