मैनाटांड (प० चम्पारण )
प्रखंड के भंगहा पंचायत के धुमाटांड गांव में जमीन सर्वे के नाम पर घोर अनियमितता बरती जा रही है। इसको लेकर ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी राजीव रंजन को आवेदन देकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण सुरेंद्र चौधरी, रंजीत दास मुमताज मियां अशोक राम , राजू दास, शिवकुमार चक्रवर्ती, विक्रम कुमार व मनजीत दास ने बताया कि बगैर पैसा दिए सर्वेयर प्लॉट नहीं काट रहे हैं। ऐसे में किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बताते चलें कि प्रखंड के भंगहा पंचायत में भूमि सर्वे का का कार्य कराया जा रहा है। सर्वे कार्य में लगे कर्मी अवैध तरीके से किसानों से राशि की वसूली कर रहे हैं। जिससे किसानों का काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी से वसूले जा रहे अवैध राशि को बन्द कराने एवं कर्मी पर कार्रवाई करने की मांग की है। यहां बताते चलें कि सर्वे का कार्य कर रहे चनपटिया निवासी वसीम द्वारा अवैध उगाही चरम पर है जिसके विरोध में सैकड़ों किसानो ने प्रदर्शन किया।इस संबंध में अंचलाधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।