नल-जल योजना की राशि गबन का आरोपी गिरफ्तार

मैनाटांड (प०चम्पारण)

मानपुर थाना की पुलिस ने नल-जल योजना की राशि गबन करने के मामले में आरोपी बनाए गए एक शख्स को गिरफ्तार करने के बाद रविवार को जेल भेज दिया। धोखा देकर नल जल योजना की राशि गवन करने के मामले में पिछले वर्ष मानपुर थाना में वार्ड सदस्य काली देवी ने आवेदन देकर पूर्व पंचायत सचिव बैजनाथ हजरा,एन के इंटरप्राइजेज के ठेकेदार शकील अहमद व मैनाटांड़ थाना के बस्ठा निवासी म. नसीर पर प्राथमिकी दर्ज कराई थी ।आवेदन में बताया कि भंगहा थाना क्षेत्र के रामपुर पंचायत के दो नंबर वार्ड में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नल-जल का कार्य कराया जाना था। इस कार्य को करवाने के लिए पंचायत सचिव बैजनाथ हजरा ने ठेकेदार शकील अहमद व मोहम्मद नसीर के सहयोग से सामग्री खरीदने के लिए बहला-फुसलाकर तीन चेक पर साईन  करा दस लाख रुपैया निकासी कर हड़प लिया गया। इसमें मैनाटांड़ थाना अंतर्गत बस्ठा निवासी मोहम्मद नसीर द्वारा दो लाख की निकासी की गई है।इस वजह से नल-जल योजना का उक्त कार्य अधर में लटक गया। थानाध्यक्ष विकास कुमार तिवारी ने बताया कि मोहम्मद नसीर को मैनाटांड़ बाजार से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *