मैनाटांड़ (प० चम्पारण )
आगामी पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी शुरू कर दी गई है। इस कड़ी में प्रखंड क्षेत्र के कई पंचायत के मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार एवं अंचलाधिकारी राजीव रंजन ने स्वयं किया। उन्होंने बताया कि मतदान केंद्रों के भवन की स्थिति व वहां मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता है या नहीं, इसका जायजा लिया गया है। निरीक्षण के क्रम में दर्जनभर बूथों का भौतिक सत्यापन किया गया। बीडीओ ने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार मतदान केंद्रों पर बिजली, शुद्ध पेयजल, शौचालय व रैंप जैसी तमाम सुविधाओं का जायजा लिया गया है। इसके साथ ही वैसे मतदान केंद्रों को भी चिह्नित किया जा रहा है, जहां का भवन जर्जर है या मूलभूत सुविधा से वंचित है। मौके पर मैनाटांड़ थानाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।