झुग्गी तान कर गुजर बसर करने पर विवश है बाढ पीडित

नौतन (प० चम्पारण )

तीसरी बार फिर बाढ ने दिया दस्तक 

आशियाना छोड़कर चम्पारण तटबंध पर हुआ बसेरा 

नौतन अंचल क्षेत्र के शिवराजपुर ,छरकी, जरलहिया बरियारपुर और विश्मभर पुर गांव मे तीसरी बार फिर बाढ ने कहर ढाया है । फिर से लोग चम्पारण तटबंध पर झुग्गी तान गुजार बसर करने को विवश हो गये है । बाढ पीडित  ललन माझी, वशिष्ठ माझी, जोगिंदर माझी, सुरेश माझी, हीरालाल माझी , हरि माझी, देवराम राम, शम्भू माझी, बालेश्वर माझी आदि ने बताया कि तीसरी बार फिर बाढ ने उनको घर छोड़ने पर मजबूर कर दिया है । गंडक के जलस्तर मे काफी तेजी से इजाफा हो रहा है । भय से सभी लोग अपने आशियाने को छोड़ने कर चम्पारण तटबंध पर गुजर बसर करने पर विवश है ।

बताया कि शनिवार की सुबह उनके दरवाजे तक पानी था। रात्री होते ही घरो मे तीन फिट तक पानी घुस गया । सभी लोग रात्री मे ही बाल बच्चो और माल मवेशीयो के साथ चम्पारण तटबंध की ओर पलायन करना शुरू कर दिये । लेकिन अभी तक प्रशासन के द्वारा कोई मदद नही मिला है । वही इस संबंध मे अंचलाधिकारी भास्कर ने बताया कि बाढ क्षेत्र का जायजा लिया जा रहा है । बाढ पीडितो को हर संभव मदद दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *