नववर्ष के अवसर पर कहीं खुशी तो कहीं गम, मिट खाने से बच्ची की मौत

मैनाटांड। बता दें कि प्रखंड क्षेत्र में आज नववर्ष को लेकर जहां चारों तरफ धूमधाम बना हुआ है। वही एक लगभग 3 साल की मासूम बच्ची का मौत मीट खाने से हो गया। बता दें कि इनरवा थाना अंतर्गत इनरवा गांव के वार्ड नंबर 3 निवासी सुकरान मिया की लगभग 3 वर्षीय बच्ची दोपहर के वक्त अपने घर पर मीट खा रही थी तभी गले में मीट का टुकड़ा फसने की वजह से लड़की गिर गई। परिजनों ने आनन-फानन में एक निजी नर्सिंग होम में ले गए तब तक बच्ची मर चुकी थी। निजी नर्सिंग होम में जब परिजन बच्ची को लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। बच्ची की अकाल मृत्यु से परिवार में मातम सा छा गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। जहां एक तरफ पूरा क्षेत्र नववर्ष की धूमधाम मना रहा है तो वही सुकरान मियां के घर में मातम सा छा गया है। वहीं परिजनों ने स्थानीय प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *