पत्रकार अमित गिरी की रिपोर्ट
मैनाटांड। नशे से दूर रहकर ही एक अच्छे समाज का निर्माण हो सकता है। खासकर युवाओं को तंबाकू व धूम्रपान सेवन से दूर रहना अति आवश्यक है। उक्त बातें इनारवा बाजार में चौपाल के दौरान इनरवा के सामाजिक कार्यकर्ता मनोज गिरि ने कहा। उन्होंने युवाओं से तंबाकू व धूम्रपान उत्पादों से बचने और राष्ट्रहित में योगदान देने की अपील की। सामाजिक कार्यकर्ता मनोज गिरी ने कहा कि युवा वर्ग तंबाकू व अन्य धूम्रपान उत्पादों के जाल में फंसता जा रहे है। कोरोना संक्रमण काल में हम इस बीमारी से बचने के उपाय खोज रहे हैं और दूसरी ओर नशे के आदी होकर दूसरी गंभीर बीमारियां की जाल में फंसते जा रहे हैं। जागरूकता और प्रयास से हम सब इसे रोक सकते हैं। धूम्रपान करने वालों को कोरोना संक्रमण से खतरा अधिक रहता है। सामाजिक कार्यकर्ता मनोज गिरी ने लोगों से शराब आदि नशे से दूर रहने की अपील करते हुए नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं भी दी। इस मौके पर सनोज गिरि, दीनबंधु प्रसाद,जयप्रकाश कुशवाहा,पींटू गुप्ता, मजीद मियां,कन्हैया सााह,दिपेंद्र पटेल,अवध प्रसाद गुप्ता, गोलू प्रसाद जयसवाल आदि उपस्थित रहे।