मुखिया की हत्या की साजिश रचने के मामले में मुखिया संघ ने की बैठक

मैनाटांड। भंगहा पंचायत की मुखिया अताउर रहमान की हत्या की साजिश रचने के मामले में मुखिया संघ ने एक बैठक की। बैठक में संघ ने असामाजिक तत्वों द्वारा मुखिया की हत्या की साजिश रचने एंव जानलेवा हमला की घोर निंदा करते हुए कायरता पूर्ण कार्रवाई बताया। इस घटना को लेकर मुखिया संघ ने कहा कि विहार में आये दिन मुखिया की हत्या,हमला करने की घटना जारी है फिर भी सरकार द्वारा इस मामले में विशेष पहल नहीं किया जा रहा है। संघ ने कहा कि कुछ लोग नवनिर्वाचित मुखिया के कार्यकलापों को नहीं पच रहा है। उन्होंने वैसे लोगों से कहा है कि जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधि को डरा धमका कर कार्य नहीं किया जा सकता है। मौके पर संघ ने कहा कि मुखिया पर जानलेवा हमला करने वाले आपराधिक तत्वों के लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए साथ ही मुखिया की सुरक्षा मुहैया कराई जाए। संघ ने कहा कि प्रशासन भी इस मामले में कारवाई नहीं करेगी तो मुखिया संघ आंदोलन भी करेगी। मौके पर अमरेंद्र यादव,अताउर रहमान,मुन्ना दुअरीया, हमीदा पासवान,रामदेव भगत,बींदा प्रसाद,मुखिया प्रतिनिधी अफरोज आलम, यशवंत यादव,मुन्ना कुमार,राजेश कुमार,आदि मुखिया गण मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *