मैनाटांड। प्रखंड क्षेत्र के पुरूषोतमपूर पुलिस ने शनिवार की अहले सुबह घोडासहन कैनाल के समिप बार्डर से भारी मात्रा में शराब एवं एक बाइक के साथ एक धंधेबाज को धर दबोचा है। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि 98 लीटर शराब एवं एक बाइक को जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान नेपाल टिहूकी के धनंजय महतो के रूप में हुई हैं। जिसको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।