मैनाटांड। प्रखंड क्षेत्र में कल होने वाले नववर्ष को लेकर पुलिस भी पूरी तरह से मुस्तैद दिख रही है। बता दें कि नववर्ष पर शराबियों एवं शराब कारोबारियों पर पुलिस की पैनी निगाह बनी हुई है। पुलिस निरीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी है। जिसको लेकर प्रखंड क्षेत्र के सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है। शराब की तस्करी, शराब का उत्पादन एवं शराब पीने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। शराब पीकर हो हल्ला करने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नववर्ष पर किसी प्रकार का अप्रिय घटना ना हो इसको लेकर पुलिस प्रशासन पहले से ही अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। पुलिसिया तैयारियों को देखते हुए इस बार नववर्ष के मौके पर शराबियों के मंसूबे पर पानी फिरता दिख रहा है। इधर इनरवा, मैनाटांड़, भंगहा, मानपुर एवं पुरुषोत्तमपुर थानों के थानाध्यक्षो ने बताया कि नववर्ष के अवसर पर पुलिस लगतार अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण करती रहेगी।