मैनाटांड। भंगहा पंचायत की मुखिया अताउर रहमान की हत्या की साजिश रचने के मामले में मुखिया ने एसपी को आवेदन देकर अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है। मुखिया अताउर रहमान ने एसपी को दिये आवेदन में बताया है कि 19 दिसंबर की रात अपने भाई और कुछ लोगो के साथ घर के दरवाजे पर बैठे थे तभी स्पेलेंडर प्लस बाइक से दो व्यक्ति अपना मुंह बांधे पिस्टल लहरते हुए आये और मेरे दरवाजे पर बैठे लोगो को देख भाग गये। मुखिया ने एसपी को बताया कि मेरे दरवाजे पर बैठे लोगों द्वारा पीछा भी किया गया लेकिन उक्त बाइक पर सवार दोनों व्यक्ति भाग गये। मुखिया अताउर रहमान ने एसपी को आवेदन देकर अपनी सुरक्षा की गुहार लगाया है।