पटना (बिहार)
“द बिहार टीचर्स-हिस्ट्री मेकर्स” फेसबुक ग्रुप के माध्यम से आज के मेहमान कार्यक्रम में लाइव आकर बिहार के पूर्व डीजीपी व वर्तमान में आध्यात्मिक कथावाचक श्री गुप्तेश्वर पांडे ने शिक्षकों और बच्चों के लिए अहम संदेश जारी किए। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को केवल किताबों के पाठों तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए बल्कि बच्चों के व्यक्तित्व विकास व स्वयं के उन्नयन हेतु भी कार्य करने चाहिए। सक्सेस और फेल्योर मैनेज करने के गुर भी उन्हें सिखाने चाहिए ताकि वे गलत दिशा की ओर गतिशील होने से बचें। कार्यक्रम में सहभागिता देने के लिए बक्सर से प्रमोद चौबे पश्चिम चंपारण से मेरी आडलिन, किशनगंज कुमारी गुड्डी व दरभंगा से डॉ. कुमार मदन मोहन उपस्थित थे। नालंदा से डॉ. कुमार गौरव, सिवान से राजन कुमार सिंह व बलवंत कुमार, भोजपुर से मनोज कुमार त्रिपाठी आदि शिक्षकों ने कार्यक्रम को तकनीकी सपोर्ट दिया।संपूर्ण बिहार से हजारों शिक्षक और छात्र-छात्राएं अपनी उपस्थिति देकर अपने ज्ञान का विस्तार किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पश्चिम चंपारण जिला से सक्रिय सदस्य परमेंद्र कुमार, मनीष कुमार, कंचन कामिनी सहित अन्य जिले के मोटिवेटर्स ने अभूतपूर्व योगदान दिए। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए टी०बी०टी० राज्य मीडिया प्रभारी डॉ. कुमार मदन मोहन व राज्य योजना समिति की सदस्या मेरी आडलिन ने संयुक्त रूप से बयान जारी करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में इस तरह के नित्य नवाचार के लिए हमारा समूह प्रतिबद्ध है।