मैनाटांड़। सशस्त्र सीमा बल 44 वी बटालियन पचरौता के द्वारा पिलर संख्या 429/3 के समीप से गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। 44 वी बटालियन नरकटियागंज के कमांडेट अनिल कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की एक तस्कर नेपाल से गांजा की खेप लेकर पिलर संख्या 429/3 के समीप से आ रहा है। जिस पर तुरंत पचरौता बीओपी कैम्प को नाका लगाकर तस्कर को पकड़ने का आदेश दिया गया। वही पचरौता के जवानों ने नेपाल से आ रहे तस्कर को 3 किलो 300 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया। कमांडेंट अनिल कुमार सिंह ने बताया कि तस्कर की पहचान बेतिया के खैरटिया गांव निवासी ओमप्रकाश तिवारी के रूप में की गई है।