मैनाटांड। सशस्त्र सीमा बल 47 वी बटालियन रक्सौल के द्वारा चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जाता है कि शनिवार के दिन दो नेपाली युवक चरस के साथ भारत में प्रवेश कर रहे थे। जिस पर एसएसबी रक्सौल के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए भेड़िहरवा बीओपी के सहयोग से दोनों नेपाली युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों नेपाली युवकों के पास से 10.445 किलो चरस बरामद किया गया। वही एसएसबी के द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।