मैनाटांड। विगत चार-पांच दिन से अधिक ठंड पड़ने के कारण इनरवा के सामाजिक कार्यकर्ता मनोज गिरी ने इनरवा बाजार,बस स्टैंड,समेत अनेक भिन्न भिन्न सार्वजनिक जगहों पर अलाव जलवाया जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता मनोज गिरी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में तापमान में गिरावट आई हैं जिससे लोगों को घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। गांव में गरीब और असहाय के लिए एक मात्र अलाव ही सहारा है। सामाजिक कार्यकर्ता मनोज गिरी ने कहा कि एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में काम करना बहुत कठीन है। गरीब असहाय का सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म है। मौक़े पर शुभनारायण गिरि सनोज गिरि,मनीष पांडे,अनिल चौरसीया,कन्हैया साह आदि मौजूद रहें।