पटना। प्रदेश में बढ़ रहे शीतलहर को देखते हुए अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग बिहार ने सभी जिला पदाधिकारी को पत्र लिखकर निर्देश दिया है कि 26 दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर तक प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों को बंद रखा जाए। अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग पटना ने बताया कि सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय बंद रहेंगे। प्रदेश में लगता बढ़ रही ठंड को लेकर यह निर्णय लिया गया है। अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने सभी जिला पदाधिकारी को स्थानीय परिस्थिति के अनुसार निर्णय लेने का निर्देश दिया है।