इनरवा (रवि कुमार शर्मा)। सड़क पर एक लाइट जलाने एंव डीजे बजाकर वाहन चलाने वाले चालकों पर अब पुलिस का कानूनी डंडा चलेगा। इसकी जानकारी देते हुए पुलिस निरीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि टेक्टर चालक ईंट से लदे ट्रैक्टर ट्रॉली एंव बालू से लदे ट्रैक्टर ट्रॉली या ट्रक सड़क पर डीजे बजा कर चलते नजर आएंगे तो पकड़े जाने पर इनके विरूद्ध विधि संवत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही चार पहिया वाहन रात में एक लाइट जलाकर चलाते नजर आएंगे तो भी उक्त चालक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई तय है। उन्होंने बताया कि ठंड के मौसम में अक्सर इसी वजह से दुर्घटनाएं होती रहती है। पुलिस निरीक्षक श्री कुमार ने बताया कि अक्सर डीजे बजाने वाले वाहन चालको को पीछे के वाहन की आवाज में सुनाई नहीं देती है और जो साइड लेने के दौरान पीछे वाहन चालक सड़क हादसे का शिकार हो जाता है। ऐसे में इस प्रकार का वाहन पकड़े गए तो वाहन को जब्त करते हुए चालक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस निरीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि वाहन चलाने वाले नाबालिग चालक एंव ओवरलोड वाले पर वाहनों पर भी पुलिस की पैनी नजर है।