बरसों बाद प्रखंड कार्यालय की बदलेगी सूरत: प्रमुख प्रतिनिधि

मैनाटांड़। प्रखंड एवं अंचल कार्यालय मैनाटांड़ की सूरत बदलने में प्रखंड प्रशासन लगा हुआ है। बता दें कि बरसात के दिनों में प्रखंड कार्यालय में कहीं कीचड़ तो कहीं जलजमाव की स्थिति बनी रहती थी। वही प्रखंड कार्यालय के अंदर के कमरों में मकड़ी का जाल बिछा रहता था। जिसको देखते हुए प्रखंड एवं अंचल कार्यालय की रंगाई पुताई एवं प्रखंड कार्यालय ग्राउंड में नाली निर्माण फेवरब्लॉक निर्माण इत्यादि कार्य किया जा रहा है। प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि नाली निर्माण एवं फेवरब्लॉक निर्माण से जलजमाव एवं कीचड़ से आम जनता को निजात मिलेगी। प्रमुख प्रतिनिधि अनूप कुमार ने बताया कि प्रखंड कार्यालय के ग्राउंड में पार्क का भी निर्माण किया जा रहा है। ताकि दूरदराज से आने वाले लोग पार्क में भी बैठ सके। प्रखंड कार्यालय को आकर्षक रूप देने में प्रखंड प्रशासन लगा हुआ है। बरसात से पूर्व प्रखंड एवं अंचल कार्यालय को आकर्षक रूप में सजाने की कोशिश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *