मैनाटांड़। इनरवा थाना क्षेत्र के भटकवल सरेह में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि व्यक्ति की पहचान भंगहा थाना क्षेत्र के भंगहा परसौनी निवासी सेवक पटेल के रूप में की गई है। बताया जाता है कि सेवक पटेल रविवार को अपना आंख दिखाने के लिए मैनाटांड़ गए हुए थे तभी से वह लापता थे। परिजनों ने काफी छानबीन की लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला। आज लगभग 4 बजे के करीब सरेह में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वही मौके पर इनारवा थाना की पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज रही है। खबर लिखने तक व्यक्ति के मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है।