मैनाटांड। इंडो-नेपाल बॉर्डर से एसएसबी भंगहा के जवानों ने किंगफिशर बीयर की बोतल जब्त किया है।हालांकि धंधेबाज भागने में सफल रहा। भंगहा थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि भंगहा एसएसएबी ने अठारह लीटर शराब जब्त किया है।जब्त शराब किंगफिशर बीयर है।इस संबंध में एसएसबी के आवेदन पर एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। वही भंगहा पुलिस ने शराब पीने के मामले में रामपुर मिशन से एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि ठंड के मौसम को देखते हुए इंडो-नेपाल बॉर्डर पर गश्त को तेज कर दिया गया है।