मैनाटांड़। भंगहा थाना क्षेत्र के सिसवा कालोनी गांव में रविवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में छह महिला सहित आठ लोग घायल हो गए। घायलों में एक पक्ष की अल्पना देवी, ज्योत्सना देवी जयंती देवी है। दूसरे पक्ष के नीतू देवी एवं श्रीमती देवी है। वही धूमाटांड जसौली गांव में मारपीट में एक पक्ष के विक्रम कुमार, उर्मिला देवी एवं जयनारायण महतो घायल हो गए । सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैनाटांड़ में हो रहा है। वहीं मामले को लेकर भंगहा पुलिस छानबीन कर रही है।