मैनाटांड़
प्रखंड क्षेत्र में 75 वा स्वतंत्रता दिवस मनाने का जुनून चरम पर रहा। आन बान शान से तिरंगे को सलामी दी गयी। वही भारत माता, वंदे मातरम के जयघोष से सारा वातावरण गूंजता रहा। प्रखंड कार्यालय में प्रमुख संतोषी देवी ने ध्वजारोहण किया। वही पुलिस अंचल कार्यालय में पुलिस निरीक्षक सतीश चंद्र माधव, मैनाटाड़ थाना में धनंजय कुमार सिंह, भंगहा में मनोज कुमार,पुरूषोतमपुर में कैलाश कुमार, इनरवा थाना में प्रकाश कुमार, मानपुर में विकास कुमार तिवारी, मैनाटाड़ पैक्स में अध्यक्ष अनुप कुमार, पंचायत कार्यालय में मुखिया अशोक कुमार राम, एसबीआई में जीतेश कुमार, सीडीपीओ ऑफिस में सीडीपीओ कुमारी आशा किरण, वेटरनरी अस्पताल में डॉक्टर उमेश कुमार, हाई स्कूल में नंदकिशोर राम, गर्ल स्कूल में ओम प्रकाश प्रसाद , सेंट्रल स्कूल में प्रेमशंकर प्रसाद, चौहट्टा पंचायत में मुखिया गोविंद महतो, संत जेवियर मिशन स्कूल रामपुर में फादर डेविड लकड़ा, पावर ग्रिड में जेई आजीत.कुमार, बीआरसी में बीआरपी धुरेंद्र साह ने तिरंगे को सलामी दी। पूरे प्रखंड क्षेत्र में सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में स्वतंत्रता दिवस मनाने की धूम रही। बीडीओ पंकज कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में 16 महादलित बस्ती में स्थानीय बुजुर्गों के द्वारा ध्वजारोहण किया गया |