सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में आन बान और शान के साथ राष्ट्रध्वज फहराया

नरकटियागंज

सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में आन बान और शान के साथ राष्ट्रध्वज फहराया गया।पूरे देश में 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर नरकटियागंज क्षेत्र में पूरे आन बान और शान से तिरंगा लहराया गया। हालांकि कोरोना से जंग की वजह खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किए गए।

सुरक्षा के साथ स्वतंत्रता का जश्न मनाने में लोग लगे रहे। एसएसबी बटालियन मुख्यालय झंडा फहराया, जबकि अनुमंडल आवासीय कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय, शहीद चौक और बाजार समिति प्रांगण में एसडीएम साहिला हीर ने झंडोतोलन किया।व्यवहार न्यायालय में अवर न्यायाधीश अमित कुमार शुक्ला, एसडीपीओ कार्यालय में अधिकारी कुंदन कुमार,आईसीडीएस कार्यालय में बीडीओ सतीश कुमार आरपीएफ में इंस्पेक्टर बीके तिवारी, जीआरपी में थानाध्यक्ष सन्तोष कुमार, शिकारपुर थाना में थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी सद्दाम हुसैन नगर परिषद कार्यालय में सभापति राधेश्याम तिवारी के साथ अन्य जगहों पर आन बान शान से तिरंगा लहराया गया.

इधर राजद कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष सगीर अहमद,रोटरी क्लब में वर्मा प्रसाद व बिनवलिया पंचायत में पूर्व मुखिया राजेश सिंह के साथ पैक्स अध्यक्ष मुन्ना सिंह ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झण्डा तोलन कर तिरंगे को सलामी दी।राजद कार्यालय में झंडा तोलन के दौरान जिला अध्यक्ष मुन्ना त्यागी,नगर अध्यक्ष कन्हैया अग्रवाल,कमलेश तिवारी,शकील अहमद,अभिषेक दुबे,मानसरोवर राम,झुना मियां, साकेत वर्मा,ललिता देवी,सिमरीखा देवी,बबिता देवी व अन्य मौजूद रहे।वही टीपी वर्मा महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ विमल वर्मा ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगे को सलामी दी।वही सुगौली मुखिया पानमती देवी ने पंचायत भवन में झण्डा तोलन किया।दूसरी तरफ अभिजीत कुमार उर्फ सन्नी दुबे प्रखंड मुखिया संघ नरकटियागंज सह मुखिया ग्राम पंचायत राज भेड़िहारवा ने पंचायत भवन में झंडा तोलन कर शहीदों को याद किया। बरगजवा के सामुदायिक भवन में रत्नेश गिरी वार्ड सदस्य ग्यारह ने झंडा तोलन किया। बताते चले कि इस दौरान कोरोना को देखते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रतिबंध रहा और तेज बारिश में भी अधिकारीयो के साथ आमजनों ने झंडतोलन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *