नौतन
थाना क्षेत्र के दक्षिण तेल्हुआ गांव मे बीते सप्ताह दहेज के लिए एक विवाहिता की हत्या कर साक्ष्य मिटाने के मामले मे पुलिस ने दस लोगो को नामजद बनाया है । साथ ही एक को गिरफ्तार कर कार्रवाई मे जुट गयी है। थानाध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि इस बावत परसौनी गांव के बन्हु चौधरी ने थाने मे आवदेन देकर पुलिस को बताया कि उनकी पुत्री सुहावती देवी की शादी दक्षिण तेल्हुआ गांव के विदेश सहनी के साथ हुयी थी । शादी के बाद से ही बलिस्टर सहनी, सरोज देवी, प्रमुख कुमार, मंटूगी देवी, विजली सहनी, शुशिला कुमारी, विदेश सहनी सहित नामजद आरोपी दहेज मे एक लाख रूपया और मोटरसाइकिल की मांग कर रहे थे । उनकी पुत्री के द्वारा इन्कार करने पर सभी मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित भी करते थे। इस बीच उनकी पुत्री ने तीन बच्चो को भी जन्म दिया है । बीते ग्यारह अगस्त को उसके ससुराल वाले हत्या कर शव को गायब कर दिये है। पदाधिकारी ने बताया कि पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रमुख कुमार को गिरफ्तार कर कार्रवाई मे जूट गयी है।